उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा से हुई वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे की शुरुआत, जानें इसके बारे में - भालू के संरक्षण पर कार्यशाला

आगरा में पहली बार स्लॉथ बियर डे मनाने की शुरुआत की गई है. इस मौके पर कार्यशाला का भी आयोजन हुआ. जानवरों सुरक्षा-संरक्षा को लेकर विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे. आने वाले समय में इस दिवस को विश्व स्तर पर मनाए जाने की मंशा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 13, 2022, 4:20 PM IST

आगरा: जनपद में दुनिया का सबसे बड़ा स्लॉथ भालू ( भालू की एक प्रजाति) का संरक्षण केंद्र है. इसके चलते आगरा में बुधवार को वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे मनाने की शुरुआत हुई. वाइल्ड लाइफ एसओएस की ओर से वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे पर एक कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें जुटे विशेषज्ञों ने जानवरों को रेस्क्यू सेंटर में रखने के बजाय उनके प्राकृतिक अधिवास क्षेत्र में ही रखने पर जोर दिया. इसके साथ ही जानवरों और इंसानों में बढ़ते टकराव रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. वन क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों को प्रशिक्षित करने पर भी चर्चा की गई.

वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे के मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया. इस पर बेहतरीन चित्र बनाने वाले छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम मेंसेंट्रल जू अथॉरिटी के सदस्य सचिव संजय कुमार शुक्ला ने कहा कि देश में स्लॉथ बियर डे मनाने की अच्छी पहल है. वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के बाद कलंदर के भालू रखने और नचाने पर रोक लगा दी गई थी. भालुओं को रेस्क्यू कर संरक्षण केंद्रों में लाया जा रहा है. हमारा यही प्रयास है कि स्लॉथ बियर को रेस्क्यू सेंटर में कम से कम रखें. उन्हें प्राकृतिक अधिवास में ही रखा जाए.

आगरा से हुई वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे की शुरुआत
मेरठ के मुख्य वन संरक्षक एनके जानू ने कहा कि मेरठ में भी भालू रेस्क्यू सेंटर बनाया जा रहा है. वहां पर भी सरकार, विभाग और एनजीओ को मिलकर काम करेंगे. प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दुबे ने कहा कि सबसे जरूरी यह है कि वन्य जीवों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए. इसलिए लोगों को जागरूक किया जाए. इस पर जोर है क्योंकि वन्य जीव प्रकृति की देन हैं. यह कोई पालतू जानवर नहीं हैं. उनकी भी एक भूमिका है. उन्होंने कहा कि वन्य जीवों को उनका प्राकृतिक अधिवास देने के लिए जंगल विकसित किए जा रहे हैं. इस पर सरकार भी कार्य कर रही है.
पेंटिग प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
वाइल्ड लाइफ एसओएस के सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि हमने प्रयास किए हैं, जिसमें सफलता मिली और आज वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे मना रहे हैं. इसकी शुरुआत भी आगरा से हो रही है. अगले वर्ष से यह पूरी दुनिया में मनाया जाएगा. इसके जरिए लोगों को स्लॉथ बियर को लेकर जागरूक किया जाएगा.
वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे पर कार्यशाला

बता दें कि भालू की एक प्रजाति स्लॉथ भालू (Sloth Bear) भी होती है. यह भालू ज्यादातर दक्षिण और मध्य अमेरिका में पाए जाते हैं. यह मध्यम आकार वाला एक शाकाहारी और स्तनधारी प्राणी है. यह धीमी गति से हिलने के लिए प्रसिद्ध है. इसे एक बहुत आलसी जानवर माना जाता है.

यह भी पढ़े-आर्मी डॉग जूम का एडवांस फील्ड वेटरनरी हॉस्पिटल में निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details