आगराःविश्व धरोहर सप्ताह में मोहब्बत की निशानी ताजमहल और आगरा का किला समेत सभी स्मारक में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान पहले दिन यानी 19 नवंबर को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा स्मारक, एत्मादउद्दौला स्मारक समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी.
एएसआई की ओर से आदेश जारी किया गया है कि ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी. लेकिन, उन्हें ताजमहल के मुख्य मकबरे पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट लेना होगा. यह पहली बार हो रहा है जब ताजमहल में फ्री एंट्री है. लेकिन, मुख्य मकबरे पर टिकट लगाया गया है. विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत शनिवार से हो रही है. वीकेंड होने के नाते इस दिन स्मारकों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसको लेकर एएसआई, सीआईएसएफ और जिला प्रशासन व्यवस्था को लेकर मंथन कर चुके हैं.
जानकारी देते एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन 19 नवंबर को ताजमहल देखने आने वाले भारतीय पर्यटकों को 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 1100 रुपये का टिकट खरीदना नहीं पड़ेगा. इस बार पर्यटकों को ताजमहल में दिसंबर 2018 से मुख्य गुंबद पर भीड़ प्रबंधन के लिए लगाए गए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदना पड़ेगा.
यह अतिरिक्त टिकट लेकर ही पर्यटक इस बार मुख्य मकबरे में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रें देख सकेंगे. ताजमहल में मुख्य मकबरे पर टिकट की व्यवस्था पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए की गई है. विश्व धरोहर सप्ताह में 19 से 25 नवंबर तक स्मारकों में कार्यक्रम होंगे. पहले दिन 19 नवंबर को कार्यक्रम की शुरुआत आगरा किला के दीवान-ए-आम से होगी और कार्यक्रम का समापन समारोह फतेहपुर सीकरी के पंच महल में होगा. विश्व धरोहर सप्ताह में स्वच्छता अभियान, ड्राइंग, पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिताएं होंगी.
ये भी पढ़ेंःWORLD COPD DAY: दुनिया का तीसरा किलर है COPD, हर साल लेता है 3 लाख लोगों की जान