उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विद्युत पोल पर कार्य कर रहे सविंदाकर्मी को लगा करंट, हालत गंभीर

यूपी के आगरा में बुधवार रात करंट की चपेट में आने से एक सविंदाकर्मी गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल, सविंदाकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

By

Published : Mar 25, 2021, 2:08 PM IST

विद्युत पोल पर कार्य कर रहे सविंदाकर्मी को लगा करंट
विद्युत पोल पर कार्य कर रहे सविंदाकर्मी को लगा करंट

आगरा: जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र में बुधवार रात विद्युत पोल पर कार्य कर रहा संविदा कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. घायल संविदाकर्मी का इलाज चल रहा है.

बुधवार सुबह हुआ हादसा
गुर्जरपुरा पुसेता इरादत नगर निवासी श्याम सुंदर विद्युत सब स्टेशन पर बतौर संविदा कर्मी तैनात हैं. बुधवार रात आंधी से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. जिसे ठीक करने के लिए कस्बा स्टेशन रहलई रोड पर लगे पोल पर श्याम सुंदर चढ़ गया. तभी अचानक से पोल में करंट आ गया, जिससे उसके दोनों हाथ झुलसे गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने झुलसे लाइनमैन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लाइनमैन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

विद्युत विभाग की लापरवाही से होते हैं हादसे
लाइनमैन के परिजनों ने सब स्टेशन पर तैनात विद्युत कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि श्याम सुंदर जब शट डाउन लेकर पोल पर कार्य कर रहा था तो बिना सूचित किए शट डाउन वापस ले लिया गया. विद्युत विभाग की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी नोहरिका के एक व्यक्ति की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई थी. बावजूद इसके बिजली विभाग कोई सबक नहीं ले रहा.

लाइनमैनों के लिए नहीं है सुरक्षा उपकरण
अधिकतर विद्युत सब स्टेशन पर तैनात लाइनमैन बिना सुरक्षा उपकरण के ही कार्य करते हैं. लाइनमैनों का कहना है कि उन्हें सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि लाइनमैन जल्दबाजी में सुरक्षा उपकरण प्रयोग नहीं करते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details