आगरा:ताजनगरी के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर काम कर रहा मजदूर ओएचई लाइन (ओवर हेड इलैक्ट्रिक) की चपेट में आ गया. मौजूद रेलवे कर्मियों ने मजदूर को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जीआपी ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रेलवे स्टेशन पर ओएचई लाइन की चपेट में आया मजदूर, इलाज के दौरान मौत - आगरा में करंट लगने से मजदूर की मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर काम कर रहा एक मजदूर ओएचई लाइन की चपेट में आ गया. रेलवे कर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
करंट लगने से मजदूर की मौत
जानिए क्या है पूरा मामला
- आगरा कैंट के प्लेटफार्म नम्बर 4 और 5 के पुल पर टीनशेड बदलने का काम हो रहा था.
- इस दौरान वहां बिजली का तार लटक कर ट्रेन की ओएचई लाइन से छू गया.
- इसके चलते आये करंट से वहां काम कर रहे मजदूर संतोष उसकी चपेट में आ गए.
- इस दौरान वह गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं रेलवे कर्मी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
- जीआरपी ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.