आगराः फतेहाबाद में टेंट स्वामी से अपनी मजदूरी का पैसा मांगने पर टेंट मालिक ने शनिवार रात मजदूर को घर से ले जाकर पिटाई कर दी. गंभीर हालत में मजदूर किसी तरह अपने घर पहुंचा. सुबह परिजन घायल को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. वहीं देर शाम उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई.
हिसाब मांगने पर पिटाई
जीतू पुत्र मोहर सिंह (26) निवासी मोहल्ला खटीक थाना फतेहाबाद राजेन्द्र सिंह के टेंट में मजदूरी का काम करता था. जीतू के परिजनों का आरोप है कि राजेन्द्र टेंट मालिक ने काफी समय से मजदूरी का हिसाब नहीं किया था. शनिवार को जीतू ने टेंट स्वामी से अपना हिसाब मांगा. इससे टेंट स्वामी उत्तेजित हो गया और शाम को जीतू को अपने साथ हिसाब करने को कह कर ले गया. रात्रि में लौटते समय जीतू के शरीर पर चोटों के निशान थे और गंभीर रूप से घायल था.