आगरा:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आगरा यात्रा को यादगार बनाने के लिए ताजनगरी को चमकाया जा रहा है. साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है. मगर ताजमहल चमकाने में लगा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग अपने कर्मचारियों और पर्यटकों की जान से खिलवाड़ कर रहा है. बिना सुरक्षा उपकरण और इंतजाम के कर्मचारियों को 50 से 55 फीट की ऊंचाई पर साफ सफाई करा रहा है.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि रस्सी की सीढ़ियों पर एक कर्मचारी बिना हेलमेट और बिना लाइफ बेल्ट के ताजमहल की सफाई कर रहा है, जिससे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को ताजमहल चमाचम दिखे.
जान जोखिम में डालकर सफाई करता कर्मचारी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को ताजनगरी आ रहे हैं. वह पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे. लिहाजा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ताजमहल की सफाई करा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ताजमहल की सफाई करने वाले कर्मचारियों की जान जोखिम में डाल कर सफाई कराई जा रही है. ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर करीब 50 फीट की ऊंचाई पर रस्सी की सीढ़ियों पर चढ़कर कर्मचारी ताजमहल की सफाई कर रहा है. न कर्मचारी के सिर पर हेलमेट है और न ही वह सेफ्टी बेल्ट लगाए हुए है.
मुख्य गुम्बद पर दूसरा कर्मचारी भी बिना हेलमेट के काम कर रहा है. इतना ही नहीं सफाई के दौरान पर्यटक भी नीचे से निकल रहे हैं. यह सब जिम्मेदार अधिकारी और अमेरिकी एडवांस टीम की मौजूदगी में हो रहा है.
इसे भी पढ़ें:डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत की मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिया संबोधन