उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैं फिट हूं, अब ओलंपिक में लाऊंगी पदक: किरन पहलवान - आगरा खबर

आगरा में महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पांच भार वर्ग में मुकाबले हुए. समापन समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. वहीं 76 किलोग्राम भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश की इंटरनेशनल वुमन रेसलर रानी को पटखनी देकर गोल्ड मेडल जीता. किरन ने कहा कि, मैं अपने भार वर्ग में फिट हूं और मैं ओलंपिक में पदक लाऊंगी.

महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह का आयोजन
महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह का आयोजन

By

Published : Feb 1, 2021, 9:15 AM IST

आगरा: जिले में आयोजित 23वीं महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह में पांच भार वर्ग में मुकाबले हुए. जिसमें रेलवे की पहलवानों का दूसरे दिन दबदबा रहा. दूसरे दिन पांच भार वर्ग में रेलवे के पहलवानों ने तीन गोल्ड मेडल झटके. चैम्पियनशिप में हरियाणा पहले स्थान, दूसरे स्थान पर रेलवे और तीसरे स्थान पर दिल्ली के पहलवान रहे. रविवार का अहम मुकाबला रेलवे की इंटरनेशनल वुमन रेसलर किरन ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश की इंटरनेशनल वुमन रेसलर रानी को पटखनी देकर गोल्ड मेडल जीता. किरन ने कहा कि, मैं अपने भार वर्ग में फिट हूं. ओलंपिक के लिए क्वालीफायर करके मैं देश के लिए मेडल लाऊंगी.

महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह का आयोजन.

महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में महिला पहलवानों के दांवपेंच देखने के लिए युवाओं के साथ बुजुर्ग मौजूद रहे. कुश्ती देखने के लिए आसपास की महिलाएं और किशोरियां भी पहुंचीं. महिलाओं ने भी खूब तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया. हर और दंगल फिल्म जैसा माहौल बना हुआ था. सभी भार वर्ग में 112 मुकाबले हुए, जिसमें 140 महिला पहलवानों ने स्वर्ण रजत और कांस्य पदक प्राप्त किए.

बेटियां बढ़ा रहीं यूपी का मान
समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आगरा के खिलाड़ी दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं. क्रिकेट में दीपक चाहर, राहुल चाहर, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव ने आगरा की शान को विश्व में बढ़ाया है. यह बड़े हर्ष की बात है. आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा को अर्जुन अवार्ड भी मिला है. बेटियां यूपी का मान बढ़ा रही हैं.

महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह का आयोजन

मैं लाऊंगी ओलंपिक में पदक
76 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाली रेलवे की पहलवान किरन ने कहा कि, कोरोना के चलते पहले ऐसा लग रहा था कि नेशनल चैंपियनशिप नहीं होगी. इसके चलते हम काफी समय तक खेल से दूर रहे. लेकिन, फेडरेशन ने इसे करा कर ओलंपिक से पहले हमें एक मौका दिया. मैं अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीती हूं. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके वहां पदक भी लाऊंगी. हम ओलंपिक क्वालीफाई के कैंप में शामिल होंगे.

विश्व में हो रहा तिरंगे का सम्मान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बताया कि, मोदी जी के आने के बाद खेलो इंडिया के माध्यम से खेल और खिलाड़ियों दोनों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा. जिससे देश और पूरे विश्व में तिरंगे का सम्मान हो रहा है. ग्रामीण स्तर पर भी खेल सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में नए स्टेडियम बन रहे हैं. खेल से जुड़े हुए लोगों को सम्मान मिले. इस पर काम किया जा रहा है.

महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह का आयोजन

यह रहे समापन समारोह में मौजूद
समापन समारोह में राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री चौधरी उदय भान सिंह, आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक महेश गोयल, विधायक हेमलता दिवाकर, जितेंद्र सिंह चौहान, सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के साथ ही तमाम भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

इन भार वर्ग में हुए मुकाबले

53 किग्रा. भार वर्ग

पहलवान पोजीशन राज्य
नंदनी प्रथम महाराष्ट्र
ममता द्वितीय दिल्ली
पूजा जाट तृतीय मध्यप्रदेश


59 किग्रा. भार वर्ग

पहलवान पोजीशन राज्य
सरिता प्रथम रेलवे
संजू द्वितीय हरियाणा
नेहा तृतीय दिल्ली


65 किग्रा. भार वर्ग

पहलवान पोजीशन राज्य
निशा प्रथम रेलवे
मोनिका द्वितीय राजस्थान
जसप्रीत कौर तृतीय पंजाब


68 किग्रा. भार वर्ग

पहलवान पोजीशन राज्य
अमिता प्रथम हरियाणा
रजनी द्वितीय उत्तर प्रदेश
रितू मलिक तृतीय रेलवे


76 किग्रा. भार वर्ग

पहलवान पोजीशन राज्य
किरन प्रथम रेलवे
रानी द्वितीय हिमाचल प्रदेश
काजल तृतीय उत्तराखंड

23वीं महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का समापन समारोह में रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. लेकिन, मीडिया से रूबरू होने पर किसान आंदोलन पर पूछे जाने पर कुछ नहीं बोले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details