उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में NRC और CAA के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन - सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एनआरसी और सीएए के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर नारेबाजी भी की. वहीं पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.

etv bharat
महिलाओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 19, 2020, 6:59 PM IST

आगरा:एनआरसी और सीएए के विरोध में महिलाओं ने आगरा में प्रदर्शन दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की. हरीपर्वत थाना क्षेत्र के शहीद स्मारक पर काफी संख्या में महिलाओं ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिना अनुमति के धारा 144 का हवाला देकर के महिलाओं को वहां से हटा दिया. इस दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और नाम पता नोट कर छोड़ दिया. हालांकि पूरे मामले में अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.

महिलाओं ने किया प्रदर्शन.

रविवार दोपहर करीब तीन बजे के फिजी नामक समाजसेवी महिला के नेतृत्व में भारी संख्या में महिलाएं शहीद स्मारक पहुंचीं. यहां महिलाओं ने सरकार और बिल के विरोध में बने पोस्टर हाथों में लेकर नारे लगाने शुरू कर दिया. सूचना पर वहां कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री शबाना खंडेलवाल कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गईं और सबको संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें-हम किसी का धर्म, भाषा या जाति नहीं बदलना चाहते: मोहन भागवत

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ एलआईयू, एसपी सौरभ दीक्षित और थाना प्रभारी अजय कौशल पुलिस बल के साथ पहुंच गए. पुलिस ने बिना जानकारी के बरगलाकर लोगों को प्रदर्शन में लाने की बात कहते हुए धारा 144 लागू होने पर बिना अनुमति प्रदर्शन करने से रोका. रोके जाने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक हुई. आखिरकार पुलिस ने महिलाओं को वहां से हटा दिया. फिलहाल पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details