आगरा:जिला अस्पताल में मंगलवार दोपहर महिलाओं ने एक दलाल दबोच लिया और उसकी चप्पलों से धुनाई की. खींचतान और हंगामा होने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई. महिलाएं घसीटकर आरोपी को जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक के कार्यालय लेकर पहुंची. इसके बाद आरोपी को रकाबगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी पहले भी जिला अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर ठगी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Agra District Hospital: अस्पताल में महिलाओं ने दलाल दबोचा, चप्पल से पिटाई कर पुलिस को सौंपा - women thrashed broker with slippers
आगरा जिला अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर ठगी करने वाले युवक को महिलाओं ने दबोच कर चप्पलों और लात घूसों से धुनाई कर दी. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. आरोपी युवक पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुका है.
काजीपाड़ा निवासी पीड़ित महिला विमलेश ने बताया कि 'मेरी भाभी को पथरी थी, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. तब ऑपरेशन कराने के नाम पर जिला अस्पताल में विनय ने 10 हजार रुपये लिए थे. अब फिर पांच हजार रुपए और मांग रहा था और आए दिन धमकी भी देता था. विनय धमकी देता था कि रुपये नहीं दिए तो पति को जेल भिजवा दूंगा. मंगलवार को जब जिला अस्पताल में विनय ने फिर से रुपए मांगे तो उसे दबोच लिया और उसकी चप्पलों और लात-घूसों से पिटाई कर दी.'
विमलेश के मुताबिक आरोपी युवक को जब जिला अस्पताल के अधिकारी के पास लेकर गए तो पता चला कि वह जिला अस्पताल का कर्मचारी नहीं है. इसलिए, अब उसे रकाबगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि जिस आरोपी को महिलाएं पकड़ कर लाई थी, वो अस्पताल का कर्मचारी नहीं है. कुछ दिन पहले भी इसी तरह से एक मरीज के परिजन से अवैध वसूली में जेल गया था, अब फिर आ गया. जिला अस्पताल में कई इसी तरह के लोग एक्टिव हैं. जो लोगों से ठगी करते हैं. इसके साथ ही जिला अस्पताल परिसर से सामान भी चोरी कर ले जाते हैं. रकाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि काजीपाड़ा निवासी विमलेश ने शिकायत दी है. आरोपी का नाम विनय है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढे़ं:Kanpur Viral Video: युवती से छेड़छाड़ कर रहे युवक की चप्पलों से मां ने की पिटाई