उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या - महिला की हत्या

महिला की गोली मारकर हत्या
महिला की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 31, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:25 PM IST

16:02 October 31

उत्तर प्रदेश के आगरा में दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. हालांकि आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

महिला की गोली मारकर हत्या

आगरा: ताजनगरी में बेखौफ बदमाशों ने थाने से एक किमी की दूरी पर पैदल जा रही एक महिला की शनिवार दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर एसपी सिटी समेत तमाम फोर्स पहुंच गई. एसपी सिटी के अनुसार, महिला की पहचान हो गई है और टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला रंजिशन हत्या का नजर आ रहा है.

शनिवार दोपहर करीब 3 बजे थाना न्यू आगरा से मात्र एक किमी की दूरी पर अब्बू लाला दरगाह के निकट हाईवे पर पैदल जा रही एक महिला को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. सर और पेट पर गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि उक्त महिला के बैग में मिले कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई. महिला की पहचान मंडी थाना क्षेत्र निवासी रानी के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और अपराधियों की पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की सहायता ली जा रही है.

दिनदहाड़े शराब मैनेजर की हुई थी हत्या
दरअसल कुछ दिन पहले ही थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के बीएसए फैक्ट्री के सामने स्थित देसी शराब के ठेके से कैश लेकर जा रहे मैनेजर की भी दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसके बाद आगरा के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और हत्या का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे. इसका पुलिस ने कुछ दिन पहले ही खुलासा कर दिया है. लोगों का कहना है कि जिस तरह से आज अब्बू लाला की दरगाह के सामने महिला की हत्या हुई है, उससे यह साफ दिख रहा है कि आगरा की पुलिस अपराधियों के सामने लाचार हो गई है. अपराधी लगातार जिले में बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ दीपावली का त्योहार भी सिर पर है. अब ऐसे में वे किस तरह से निश्चिंत होकर घर से बाहर निकलेंगे.

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details