आगरा:पर्यटन नगरी आगरा में हर दिन देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं. यहां महिला पर्यटकों की सुरक्षा और उन्हें कोई परेशानी ना हो. आगरा टूरिस्ट सेफ सिटी बने. इसको लेकर यूपी में मिशन शक्ति का अभियान-4 चलाया जा रहा है. जिसे लेकर आगरा में पर्यटन थाना पुलिस, सीआईएसएफ, पर्यटन विभाग और स्कूल बच्चों ने शुक्रवार सुबह 'टूरिस्ट डिलाइट प्रभात फेरी' निकाली गई. यह फेरी सुबह 8 बजे आई लव आगरा सेल्फी प्वाॅइंट से शुरू हुई. जो यमुना किनारे दशहरा घाट ताजमहल पर खत्म हुई. इस दौरान पर्यटन थाना पुलिस ने आने जाने वाले टूरिस्ट को महिला सुरक्षा को लेकर जागरुक किया. साथ ही साथ स्कूली बच्चों को भी महिला सुरक्षा को लेकर जागरुक किया गया.
महिला टूरिस्ट की सुरक्षा अहम
बता दें कि, मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं. जो मोहब्बत की निशानी निहारने के साथ ही आगरा का किला, मेहताब बाग, एत्मादउद्दौला, फतेहपुर सीकरी भी घूमते हैं. कई बार आगरा में महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता और छेडछाड की घटनाएं भी हो जाती हैं. ऐसे में महिला टूरिस्ट की सुरक्षा बेहद अहम है. ताज सुरक्षा एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने मिशन शक्ति अभियान-4 में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जागरुकता के लिए टूरिस्ट डिलाइट प्रभात फेरी निकाली.
स्कूली छात्राओं ,शिक्षिकाओं के साथ महिला पुलिसकर्मियों ने लिया भाग
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि, आगरा टूरिस्ट सिटी है. हर दिन हजारों की संख्या में महिला पर्यटक आगरा आती हैं. पर्यटक ताजमहल के साथ ही अन्य स्मारक और बाजारों में घूमते हैं. ऐसे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इसलिए, आगरा पुलिस कमिश्नरेट, पर्यटन थाना पुलिस, स्कूल छात्र छात्राएं, सीआईएसएफ के महिला जवान और अन्य संगठन के महिलाओं ने टूरिस्ट डिलाइट प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया है. सभी ने लोगों को महिला टूरिस्ट की सुरक्षा को लेकर जागरुक किया है. आगरा को टूरिस्ट सेफ सिटी बनाना है. इसलिए ताजमहल से पूरे देश और दुनिया को महिला सुरक्षा को लेकर संदेश दिया गया है.