उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पानी के लिए मचा हाहाकार, महिलाओं ने किया हंगामा - आगरा बरहन समाचार

यूपी के आगरा में पानी की किल्लत के विरोध में बुधवार को बरहन इलाके की महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने जल्द पानी मुहैया कराए जाने की मांग की है.

etv bharat
महिलाओं ने किया हंगामा.

By

Published : Oct 7, 2020, 6:41 PM IST

आगरा: जिले के विधानसभा एत्मादपुर के कस्बा बरहन में 15,000 से अधिक की आबादी है. बरहन में पिछले एक माह से पेयजल की किल्लत बढ़ गई है. पिछले 1 माह से यह संकट गहरा गया है. लगातार जलस्तर गिरने से घरों में लगे सबमर्सिबल भी अब जवाब दे चुके हैं. इसके विरोध में बुधवार को बरहन कस्बे की दर्जनों महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा. पानी की टंकी के पास हंगामा देख मौके पर काम कर रहे कर्मचारी व ठेकेदार भाग खड़े हुए.

महिलाओं ने किया हंगामा

इलाके में लगातार गिरते जलस्तर से घरों में लगे सबमर्सिबल भी पूरी तरह फेल हो चुके हैं. पानी की किल्लत देखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख जगबीर सिंह तोमर, सपा नेता दिनेश यादव ने निजी संसाधनों से बरहन की जनता को पानी उपलब्ध कराया था. 1 सप्ताह पूर्व पानी की समस्या के स्थायी समाधान हेतु क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने नगला राय स्थित नवनिर्मित पानी की टंकी का शुभारंभ किया था, लेकिन पानी की टंकी का शुभारंभ होने के बाद भी जनता को स्थायी समाधान नहीं मिला.

महिलाओं ने लगाया आरोप
बरहन इलाके की दर्जनों महिलाएं बुधवार दोपहर को खाली बर्तन लेकर नगला राय स्थित पानी की टंकी के पास पहुंच गई, जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा. महिलाओं का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा अभी तक घरों को कनेक्शन नहीं दिए गए हैं. जगह-जगह पाइपलाइन लीक कर रही है.

नहीं आ रहे पानी के टैंकर
स्थानीयों के मुताबिक पिछले 15 दिनों से जनप्रतिनिधि विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख जगबीर सिंह तोमर व सपा नेता दिनेश यादव द्वारा निजी संसाधनों से जलापूर्ति की कराई जा रही थी, लेकिन वर्तमान में अब केवल सपा नेता दिनेश यादव द्वारा ही एक टैंकर द्वारा आपूर्ति कराई जा रही है. अन्य सभी जनप्रतिनिधियों के टैंकर नहीं आ रहे हैं, जिससे इलाके में पानी की किल्लत बढ़ गई है.

कुछ घरों में ही हो रही आपूर्ति
आपको बता दें बरहन में नवनिर्मित पानी की टंकी के आस-पास के घरों को ही जलापूर्ति की जा रही है. शेष अन्य घरों को पानी न मिलने से पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है. बरहन में लगातार पेयजल संकट बढ़ रहा है. जनप्रतिनिधियों द्वारा पानी की टंकी का शुभारंभ तो कर दिया गया, लेकिन ठेकेदार ने अभी तक सबको कनेक्शन नहीं दिए हैं. ठेकेदार की माने तो उसका कहना है कि अभी काम करने के लिए सामान भी पूरी तरह उपलब्ध नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details