आगरा: जिले के शास्त्रीपुरम दहतोरा बी-ब्लॉक (एडब्ल्यूएस) में चार दिन पानी न आने पर स्थानीय महिलओं ने प्रदर्शन किया. नगर निगम के जेई और कंट्रोल रूम पर सुनवाई न होने पर महिलाएं उग्र हो गईं. महिलाओं का कहना है कि शाम तक अगर पानी नहीं आया तो अगले दिन नगरनिगम का घेराव करेंगे. क्योंकि महिलाओं के पास पानी खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं और उनका पूरा जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. नगर निगम कि सीमा क्षेत्र में आने के बाद आए दिन परेशानी होती है.
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि शास्त्रीपुरम के दहतौरा बी-ब्लॉक पहले ग्रामीण क्षेत्र में लगता था. लेकिन जब से नगर निगम की सीमा क्षेत्र में आया है तब से क्षेत्र लोगों को काफी परेशानी होती है, क्योंकि छोटी से छोटी समस्या के लिए जब नगर निगम के अधिकारियों पर फोन करते हैं तो वह कहते हैं कि एडीए के अधिकारी से बात करो, एडीए वालों से बात करते हैं तो नगर निगम के ऊपर टाल देते हैं. जिससे दोनों विभागों की खींचातानी के बीच में जनता पिस रही है.