आगरा: क्षेत्र के थाना डौकी स्थित पीपरी फिटर के पास बाजरे की खेत में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी होने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने इलाकाई पुलिस को सूचना दी. थाना डौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं एसपी पूर्वी के अलावा फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.
बाजरे के खेत में मिला महिला का शव
- थाना डौकी क्षेत्र के पीपरी फिटर के पास की घटना है.
- महिला के शव पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का गया है
- एसिड की बोतल भी महिला के शव के पास मिली.
- महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
- हत्या करके खेत में फेंके जाने की आशंका है.
- एसपी पूर्वी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
- फॉरेंसिक टीम पहुंची, मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम
- महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
- महिला की शिनाख्त करने के प्रयास जारी है.