आगरा: आगरा जनपद के देहात क्षेत्र में वायरल व खतरनाक बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, संदिग्ध घातक डेंगू बुखार की चपेट में आने से बच्चों के साथ ही बड़ों की भी जाने जा रही हैं. इधर, लगातार बढ़ रहे मौत के ग्राफ के बीच आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का आलम बना हुआ है. इसी बीच संदिग्ध बुखार के चलते जिले के बाह क्षेत्र के स्यांईच गांव में एक महिला की मौत हो गई.बता दें कि कमलेश पत्नी अंगद सिंह उम्र करीब 35 साल निवासी स्यांईच थाना बाह को बीते 5 दिनों से बुखार आ रहा था.
परिजन महिला का निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे. वहीं, जांच में बुखार की पुष्टि होने के बाद महिला को परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें - वेटलैंड मित्रों को सेवा संग मिलेगा रोजगार, पर्यावरण बचाने के साथ ही बन सकेंगे नेचर गाइड
महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. महिला ने अपने पीछे भरा परिवार छोड़ा है. मृतक महिला का 11 साल बेटा है. इधर, जिले में संदिग्ध बुखार का खौफ इस कदर खौला है कि लोग अब उन क्षेत्रों की ओर भी नहीं जा रहे हैं, जहां इस बुखार के मरीज हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इसके नियंत्रण को लगातार जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही लोगों को बुखार की स्थिति में सीधे अस्पताल आने को कह रही है, ताकि समय रहते इलाज संभव हो सके और लोगों की जान बचाई जा सके.
बाह क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन के लाख कहने के बाद भी स्थानीय प्रधान मच्छरों से बचाव को दवाओं का छिड़काव नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि तेजी से संदिग्ध बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, पिनाहट बाह के जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र में संदिग्ध बुखार के चलते अभी तक दर्जनों बच्चों सहित महिलाओं की मौत हो चुकी है. लगातार वायरल डेंगू मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने बच्चों को लेकर भी चिंतित है.