उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला रेलकर्मी को महिला चोर गैंग ने बनाया शिकार, पर्स समेत नकदी और जेवरात चोरी - आगरा महिला चोर गैंग

आगरा में एक महिला रेलकर्मी को महिला चोर गैंग ने रविवार को अपना निशाना बनाया. महिला रेलवे कर्मचारी घर से सुनार की दुकान के लिए निकली थी. इसी बीच चोर गैंग ने महिला का पर्स गायब कर दिया.

महिला रेलकर्मी को महिला चोर गैंग ने बनाया शिकार
महिला रेलकर्मी को महिला चोर गैंग ने बनाया शिकार

By

Published : Dec 12, 2022, 9:27 AM IST

आगरा:एक महिला रेलवे कर्मचारी को महिला चोर गैंग ने रविवार को अपना शिकार बना लिया. महिला अपने घर से सुनार की दुकान के लिए ऑटो में बैठी थी. इसी बीच चोर गैंग ने महिला का पर्स गायब कर दिया. पीड़ित को इस बात की जानकारी सुनार की दुकान पर पहुंचकर हुई.

आगरा में चोरी और टप्पेबाजी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. रविवार शाम को एक महिला रेलकर्मी को चोर गैंग ने अपना शिकार बना लिया. रेलवे कर्मचारी आमना बेगम के अनुसार, वह शाम 5 बजे घर से सुनार की दुकान पर जाने के लिए निकली थीं. उनके साथ पोती भी थी. दोनों मधु नगर से बुन्दू कटरा के लिए एक ऑटो में बैठीं. उस ऑटो में पहले से 2 महिलाएं बैठी थीं. मधु नगर पहुंचने पर पीड़ित आमना ने ऑटो छोड़ दिया और सामान लेकर आगे बढ़ गईं.

यह भी पढ़ें:पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला की बेटी गिरफ्तार

सुनार की दुकान पर पहुंचकर आमना ने थैले में रखा पर्स ढूंढा तो उसमें पर्स नहीं निकला. पीड़ित के अनुसार, ऑटो में बैठी महिलाओं ने उसका पर्स गायब किया है. पर्स में नकदी सहित जेवरात थे. महिला ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना सदर में तहरीर दी है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से ऑटो चालक को खोज रही है. इस मामले में सदर पुलिस का कहना है कि एक महिला रेलकर्मी का पर्स चोरी हुआ है. महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है. चौराहे पर लगे सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details