आगरा: मामला थाना सदर के दुर्गानगर का है, जहां फोटो खिंचवाने में चली गोली से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गोली की आवाज सुनकर वहां चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर सीओ सदर विकास जायसवाल ने मौके पर पहुंच कर जांच की.
आगरा: पिस्टल संग फोटो खिंचवाने में सीने के पार हुई गोली - agra city news
यूपी के आगरा में थाना सदर क्षेत्र में आज पिस्टल के संग फोटो खिंचवाने के दौरान बंदूक से निकली गोली महिला के सीने के आर-पार हो गई. गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोली लगने से महिला हुई घायल.
क्या है पूरा मामला
- थाना सदर के दुर्गानगर में रहने वाले फौजी विशम्भर की बहू जाह्नवी घर पर ननद और भतीजे के साथ थी.
- जाह्नवी का पति शक्तिवीर एमबीए कर रहा है और वो दिल्ली में रहता है.
- दो दिन पहले जब विशम्भर पुत्र से मिलने दिल्ली जा रहे थे तो उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल बहू के पास रखवा दी थी.
- जाह्नवी ने बुधवार को अपनी ननद डाली से पिस्टल के संग फ़ोटो खींचने को कहा.
- खेल-खेल में जाह्नवी से पिस्टल का लॉक खुल गया और अचानक पिस्टल से गोली चल गई.
- पड़ोस की महिला के पास से पिस्टल बरामद हो गई है. उसमें एक मैगजीन कम होना घटना को संदिग्ध बना रहा है.
- फिलहाल सीओ सदर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.