आगरा:कागारौल थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की गोली लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों का कहना है कि दामाद ने उन्हें चोरों द्वारा बेटी को गोली मारे जाने की सूचना दी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानें पूरा मामला
- मामला आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र का है.
- भरतपुर की रहने वाली रेखा की शादी 10 साल पहले कागारौला के नेत्रपाल से हुई थी.
- ससुराल वालों के मुताबिक कुछ लोग उनके घर चोरी के उद्देश्य से आए थे.
- इस दौरान रेखा ने उन्हें देख लिया विरोध करने पर चोरों ने रेखा को गोली मार दी.
- गोली की आवाज सुनकर घरवाले जाने और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
- पुलिस ने रेखा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- एसपी देहात ने फोन पर ईटीवी भारत संवाददाता से कहा कि जल्द ही मामले की खुलासा होगा.