आगरा: जिले में एक महिला अपने चार बच्चों को छोड़कर अपने प्रमी के साथ रह रही थी, लेकिन उसके प्रेमी ने महिला के किसी और व्यक्ति से संबंध होने के शक में अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. एत्मादउददौला पुलिस ने मंगलवार दोपहर को इस घटना का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी मुकेश और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
आगरा में महिला की प्रेमी ने गला दबाकर की हत्या - महिला की गला दबाकर हत्या
यूपी के आगरा जिले में एक महिला की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी. बताया जा रहा है कि महिला के प्रेमी को शक था कि उसके और भी लोगों के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके चलते उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश ट्रक चालक और राजपाल प्लंबर का काम करता है. दोनों टेढ़ी बगिया क्षेत्र में स्थित विद्या नगर में पुष्पा नाम की महिला के साथ किराए पर रहते थे. कथित पति मुकेश और राजपाल को शक था कि मृतका के कुछ लोगों से प्रेम संबंध हैं. दोनों के काम पर जाने के बाद कुछ लोग उसके घर आते हैं. इससे मुकेश को बदनामी महसूस होती थी, जिस पर दोनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस की पूछताछ में मुकेश ने खुलासा किया कि रविवार की रात उसने मृतका के पैर पकड़े थे और फिर भाई ने उसका दुपट्टा से गला दबाया था. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने दुपट्टा बरामद कर लिया है. हत्या को बीमारी से मौत बताने के लिए मुकेश अपनी भतीजी को देखने चला गया, जबकि राजपाल काम पर जाने का बहाना बनाकर गया था.
पुलिस ने बताया कि मृतका पत्नी धर्मवीर निवासी सहीराम की गढ़ी (बलदेव) मथुरा की थी. पांच साल पहले वह प्रेमी मुकेश के साथ अपने चार बच्चों को छोड़कर चली आई थी. दोनों की दोस्ती फोन पर हुई थी. पुलिस ने जानकारी दी कि पुष्पा और मुकेश टेढ़ी बगिया स्थित विद्यानगर कॉलोनी में एक इंटर कॉलेज के पास किराए के मकान में रह रहे थे. दो माह से मुकेश का भाई राजपाल भी साथ रह रहा था. पुष्पा देवी का मायका बिचपुरी में है. मायके में कोई भी नहीं है. पुष्पा के छोटे बेटे सूरज ने मुकेश और राज्पाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.