आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र में एक हफ्ते में हुई दो हत्याओं ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिये हैं. ताजगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत तोरा चौकी क्षेत्र के बुढ़ाना महल बादशाही रोड पर एक महिला का शव गटर में मिला. महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है.
आगरा: गटर में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - गटर में मिला महिला का शव
यूपी के आगरा में ताजगंज थाना अन्तर्गत तोरा चौकी क्षेत्र में एक महिला का शव गटर में मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शव से दुर्गन्ध आने के बाद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. बता दें कि बीते दिनों ताजगंज थाना क्षेत्र के तोरा चौकी क्षेत्र में ही एक युवक का शव नाले में मिला था.
सीओ सदर विकास जायसवाल के अनुसार पुलिस ने शव को पंचनामे के लिए भेजा है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. सीओ ने कहा कि घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं, दोनों घटनाओं को जोड़ कर न देखा जाए.