आगरा: जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत पृथ्वीनाथ चौकी से कुछ दूरी पर गृह क्लेश के चलते एक महिला ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची थाना शाहगंज पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों को जानने में जुटी है.
जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत पृथ्वीनाथ चौकी से कुछ दूरी पर 45 वर्षीय महिला नए गृह क्लेश के चलते ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही थाना शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस मृतका के मौत की तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है.