आगरा: जनपद के कस्बा जैतपुर में शादी समारोह में आगरा से शामिल होने जा रही महिला के बैग में रखें सोने चांदी के लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी कर लिए गए. पीड़ित महिला ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. महिला रोडवेज बस से सफर कर रही थी.
रोडवेज की बस में महिला के बैग से गायब हुए लाखों के जेवर - आगरा बस में लूट
आगरा में रोडवेज की बस से सफर कर रही एक महिला के बैग से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और पैसे चोरी कर लिए गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
आगरा की विमला देवी पत्नी सुरेश सिंह निवासी सूर्य लोक कॉलोनी खंदारी अपनी बेटी शिवानी के साथ जैतपुर के चंद्रपुर कमतरी में अपनी बहन की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने आ रही थी. शुक्रवार को वो आगरा बिजलीघर बस स्टैंड से बाह के लिए रोडवेज बस में बैठी. सफर करते समय रास्ते में बस में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैग को आगे वाली सीट पर रख दिया, जिसके बाद पास में बैठे अज्ञात चोर ने बैग से 7 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी और 10 हजार रुपये चोरी कर लिए. पीड़ित महिला जब बाह बस स्टैंड पहुंची, तो देखा कि बैग से नकदी और आभूषण चोरी हो चुके हैं. पीड़ित महिला ने अपने मायके वालों को मामले की सूचना दी. पीड़ित महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए. उन लोगों ने रोडवेज बस चालक और परिचालक से चोरी की घटना के बारे में पता किया. चोरी के मामले को लेकर चालक और परिचालक ने इनकार कर दिया. परिजनों और रोडवेज कर्मियों में नोकझोंक भी हुई. पीड़ित महिला परिजनों के साथ थाना बाह परिसर पहुंची और तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.