गोंडा :हर्ष फायरिंग में घायल महिला के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से फायरिंग में प्रयुक्त की गई रिपीटर गन भी बरामद की है. बता दें कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 5 दिसंबर को शादी समारोह को दौरान हर्ष फायरिंग हुई थी. फायरिंग में एक 50 वर्षीय महिला ज्ञानती सिंह घायल हो गई थी. महिला के सिर में गोली लगी थी, उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बाद पुलिस ने धारा 307 व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले की कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर जिले के कादीपुर गांव निवासी संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर की रिपीटर गन, 9 जिंदा व एक खाली कारतूस बरामद किया है.