उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला : पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, रिपीटर गन भी बरामद - harsh firing in gonda

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. बीते 5 दिसंबर को शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में घायल हुई थी महिला.

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2021, 7:41 PM IST

गोंडा :हर्ष फायरिंग में घायल महिला के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से फायरिंग में प्रयुक्त की गई रिपीटर गन भी बरामद की है. बता दें कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 5 दिसंबर को शादी समारोह को दौरान हर्ष फायरिंग हुई थी. फायरिंग में एक 50 वर्षीय महिला ज्ञानती सिंह घायल हो गई थी. महिला के सिर में गोली लगी थी, उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.


घटना के बाद पुलिस ने धारा 307 व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले की कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर जिले के कादीपुर गांव निवासी संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर की रिपीटर गन, 9 जिंदा व एक खाली कारतूस बरामद किया है.

एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग हुई थी, जिसमें एक महिला घायल हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर रिपीटर, 9 कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है.

आरोपी के खिलाफ सुसंसत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. घटना के संबंध में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. हर्ष फायरिंग करने वालो के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- जेल में बंद कैदी का आरोप - डिप्टी जेलर ने की मारपीट, गुप्तांगों पर डाला पेट्रोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details