आगरा: जनपद के फोर्ट स्टेशन पर गुरुवार को प्रवासी श्रमिक की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया. अहमदाबाद से कानपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में जब प्रवासी श्रमिक की गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई. स्टेशन के वेटिंग रूम में महिला का प्रसव कराया गया. महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
आगरा फोर्ट स्टेशन पर जन्मी बेटी - मंडल वाणिज्य निरीक्षक घनश्याम मीणा
यूपी के आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. महिला अपने पति के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी. महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई. स्टेशन के वेटिंग रूम में महिला का प्रसव कराया गया.
इटावा के गांव बिरारी निवासी आनंद कुमार और उसकी गर्भवती पत्नी मंजू देवी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. आगरा के पास मंजू को प्रसव पीड़ा हुई. आंनद ने मामले की जानकारी ट्रेन में चल रहे सुरक्षाकर्मी को दी. आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे ट्रेन को रोका गया. आगरा फोर्ट स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने उन्हें अटेंड किया. गर्भवती महिला को वेटिंग रूम में ले जाया गया. रेलवे डॉक्टर की टीम की देखरेख में वेटिंग रूम में ही गर्भवती का प्रसव कराया गया. महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.
रेलवे के मंडल वाणिज्य निरीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि प्रसूता और उसके पति को जरूरत का सामान उपलब्ध कराया. इसके बाद जच्चा-बच्चा को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. इस दौरान ट्रेन करीब आधा घंटा आगरा फोर्ट स्टेशन पर खड़ी रही.