आगरा: जिले में एक ऑटो चालक की पत्नी ने सोमवार को एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था. इसमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी बच्चें स्वस्थ हैं. एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को दूसरे अस्पताल पालना में भर्ती कराया गया है. बच्चों के पिता मनोज को पहले से 3 बेटियां हैं. ऐसे में अम्बे अस्पताल के संचालक डॉक्टर महेश चौधरी ने परिवार की आर्थिक स्थिति देखकर हर संभव मदद करने की बात कही है.
इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. दरसल, अम्बे अस्पताल के मालिक महेश चौधरी ने परिवार की हालत देखते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. लेकिन, मनोज पर बच्चों की डिलवरी से लेकर भर्ती प्रक्रिया तक एक लाख से ज्यादा कर्जा हो गया है. मनोज का कहना है कि वह बहुत परेशान है. उसे जुड़वां बच्चों की जानकारी थी. पत्नी की हालत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल इलाज के लिए गया था तो उसे लेडी लॉयल भेजा गया और जब लेडी लॉयल गया तो उसे एसएन भेज दिया गया. दोनों ही जगह इलाज नहीं मिला. पत्नी खुशबू का दर्द बढ़ने पर किसी व्यक्ति के जरिये अम्बे हॉस्पिटल लाया गया. यहां सस्ते इलाज की बात कही गई थी. मनोज ने 25 हजार रुपये जमा भी करा दिए. अभी अम्बे अस्पताल का 35 हजार का कर्जा ओर देना है.
इसे भी पढ़े-कोरोना संक्रमित महिलाओं ने स्वस्थ शिशुओं को दिया जन्म