आगरा : विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र में शादी समारोह में काम करने गई महिला के साथ हलवाई और उसके साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है. पीड़िता के बयान के आधार पर एक आरोपित को हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि महिला शादी समारोह में पूड़ी बेलने के लिए आई हुई थी. तभी देर रात हलवाई और उसके साथियों ने शराब के नशे में मैरिज होम के कमरे में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की और खून से लथपथ अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.