आगरा:फेसबुक पर युवक से मित्रता करने एक युवती के लिए मुसीबत बन गया. गोरखपुर की एक युवती फेसबुक पर मिले एक युवक से प्यार में पड़ गई, जिसके चलते वह गोरखपुर से फतेहपुर सीकरी आगरा युवक से मिलने चली गई, लेकिन युवक उससे मिलने नहीं आया.
आगरा: फेसबुक पर युवक से हुई दोस्ती, फिर मिला धोखा - आगरा कैंट आरपीएफ
उत्तर प्रदेश के आगरा में फेसबुक पर युवक से मित्रता के बाद युवती उससे मिलने गोरखपुर से फतहपुर सीकरी चली गई. कई देर तक युवती के घर से बाहर रहने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने युवती को फतहपुर सीकरी से पकड़ा और परिजनों को सूचित कर दिया.
पुलिस ने फतेहपुर सीकरी से युवती को पकड़ा.
जानें क्या है पूरा मामला-
- फेसबुक पर युवक से मित्रता के बाद युवती को मिला धोखा.
- गोरखपुर से युवती को आगरा बुलाकर युवक हुआ फरार.
- कई देर तक युवती के घर से बाहर रहने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत की.
- युवती के साथ अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने मांगी थी पुलिस से मदद.
- आरपीएफ ने युवती को फतेहपुर सीकरी से किया पकड़ा.
- लापता युवक की तलाश में जुटी है पुलिस.
- पुलिस ने युवती के सुरक्षित मिलने की सूचना घर वालों को दी.
- फतेहपुर सीकरी से आगरा कैंट आरपीएफ थाने लाई गई युवती.
सूचना मिली के गोरखपुर की एक युवती फेसबुक पर मिले किसी युवक से मिलने फतहपुर सीकरी आ गई. युवती की जान बचाने के कार्य को प्राथमिकता देते हुए हम फतहपुर सीकरी पहुंचे और युवती को ढूंढा और घरवालों को सूचना दे दी गई है.
-देवेन्द्र सोलंकी, आरपीएफ चैकी इंचार्ज, फतेहपुर सीकरी