आगरा: जनपद के बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव झाड़े की घड़ी में रहने वाली एक गर्भवती ने ससुरालीजनों पर दहेज को उत्पीड़न एवं मारपीट करने का आरोप लगाया. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
राजा बेटी पत्नी सूरज निवासी झाड़े की घड़ी थाना बाह ने बुधवार को अपने भाई के साथ थाने बाह में पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया. उसने अपने ससुराल के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
पीड़ित महिला ने बताया कि 2014 में झाड़े की गढ़ी निवासी सूरज पुत्र लेखराज के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद पति सूरज, ससुर और ननदों का उसके प्रति रवैया बदल गया. दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की जाती थी. कुछ दिनों बाद एक बेटा भी हुआ. ससुराल के लोगों का रवैया नहीं बदला और दहेज के नाम पर उसका उत्पीड़न जारी रहा.
आगरा में दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने कुछ महीने पहले मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा सिविल कोर्ट में पहुंचने के बाद जेल जाने के डर से पति और ससुराल वालों ने न्यायालय में राजीनामा कर लिया. लिखा पढ़ी के बाद महिला अपने ससुराल लौट गयी. मगर पति और ससुरालजनों का रवैया उसके प्रति बिल्कुल भी नहीं बदला.