आगरा :राजस्थान के धौलपुर जिले के एक गांव की रहने वाली महिला ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसका पति अपने बड़े भाई जो मंद बुद्धि हैं उसके साथ रहने का दवाब बनाता है. जब महिला इसका विरोध करती है तो उसे प्रताड़ित किया जाता है. जिसे लेकर कई बार पंचायत हुई, लेकिन पति के नहीं सुधरने पर महिला के पिता ने थाने में पति समेत ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस के मुताबिक, आगरा के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने आठ मई 2021 को अपनी बेटी की शादी राजस्थान के सैंपऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से की थी. आरोप है कि शादी के पंद्रह दिन बाद ही ससुराल वाले दो लाख रुपए की मांग करने लगे. इसके लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा. विवाहिता को मंद बुद्धि बड़े भाई के साथ रहने और खुद दूसरी शादी करने का दवाब बनाया गया. इससे तंग आकर विवाहिता अपने छह माह के बेटे को लेकर मायके आ गई. पिता ने कई बार समझौते की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. पंचायत से हल नहीं निकलने पर परेशान होकर पीड़ित ने बेटी के पति, ससुर, सास, ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है.