उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महिला का आरोप, पति अपने मंद बुद्धि भाई के साथ रहने का बना रहा दबाव, दहेज के लिए कर रहे प्रताड़ित

By

Published : Apr 28, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 2:57 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले के एक गांव की रहने वाली महिला ने ससुरवालों के खिलाफ मायके आकर मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने दहेज न देने पर ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा :राजस्थान के धौलपुर जिले के एक गांव की रहने वाली महिला ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसका पति अपने बड़े भाई जो मंद बुद्धि हैं उसके साथ रहने का दवाब बनाता है. जब महिला इसका विरोध करती है तो उसे प्रताड़ित किया जाता है. जिसे लेकर कई बार पंचायत हुई, लेकिन पति के नहीं सुधरने पर महिला के पिता ने थाने में पति समेत ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस के मुताबिक, आगरा के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने आठ मई 2021 को अपनी बेटी की शादी राजस्थान के सैंपऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से की थी. आरोप है कि शादी के पंद्रह दिन बाद ही ससुराल वाले दो लाख रुपए की मांग करने लगे. इसके लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा. विवाहिता को मंद बुद्धि बड़े भाई के साथ रहने और खुद दूसरी शादी करने का दवाब बनाया गया. इससे तंग आकर विवाहिता अपने छह माह के बेटे को लेकर मायके आ गई. पिता ने कई बार समझौते की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. पंचायत से हल नहीं निकलने पर परेशान होकर पीड़ित ने बेटी के पति, ससुर, सास, ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है.


थाना प्रभारी निरीक्षक सैंया समरेश कुमार सिंह ने बताया है कि 'पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी.'


यह भी पढ़ें : स्टूडेंट्स को सप्लाई करते थे नशे का सामान, एक करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Apr 28, 2023, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details