उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी का तीसरे दिन भी 'आमरण अनशन' जारी - महिला कर्मचारी का अनशन

यूपी के आगरा में इंद्रभान गर्ल्स इंटर कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात ज्योति वर्मा का आज तीसरे दिन भी अनशन जारी रहा. उनका कहना है कि जब तक उन्हें पदोन्नति नहीं मिलेगी, तब तक अनशन ऐसे ही चलेगा.

रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

By

Published : Mar 15, 2021, 7:26 PM IST

आगरा: डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) कार्यालय के बाहर ज्योति वर्मा के अनशन का आज तीसरा दिन है. ज्योति ने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा. ज्योति को सपोर्ट करने के लिए सोमवार को कांग्रेस पार्टी व अन्य कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी पहुंचे.

तीन से कर रहीं अनशन

जिले के इंद्रभान गर्ल्स इंटर कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात ज्योति वर्मा शनिवार से ही डीआईओएस कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी हैं. उनका अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा. ज्योति ने बाबू योगेंद्र इंडोलिया पर आरोप लगाया कि रिश्वत न देने की वजह से बाबू ने उनका प्रमोशन रोका है. जिस कारण उनके स्थान पर किसी और व्यक्ति का प्रमोशन कर दिया गया.

रिश्वत लेने का लगाया आरोप

ज्योति ने बताया कि साल 2002 में चतुर्थ श्रेणी के पद पर उनकी तैनाती हुई थी. कुछ समय पहले उनकी पदोन्नति के लिए बात चल रही थी, लेकिन बाबू योगेंद्र इंदोरिया ने उनके पति से रिश्वत की मांग की. बाबू योगेंद्र ने कहा था कि रिश्वत देने पर ही पदोन्नति मिलेगी. रिश्वत न देने के चलते साल 2009 की नियुक्ति पर आए सोनू कुमार को ज्योति के स्थान पर पदोन्नति मिली. ज्योति ने मांग रखी कि जब तक उनकी पदोन्नति नहीं होती, तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा. साथ ही रिश्वत मांगने वाले बाबू पर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details