उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: चंबल नदी में डूबी महिला लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं चला पता - आगरा की खबर

यूपी के आगरा जिले में चंबल नदी घूमने गई महिला नदी में हाथ धोते समय डूब गई. परिजनों ने मगरमच्छ द्वारा खींच ले जाने की आशंका जताई है. पुलिस और वन विभाग की टीम ने गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका.

महिला की तलाश में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम.
महिला की तलाश में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम.

By

Published : Oct 12, 2020, 7:53 AM IST

आगरा: थाना जैतपुर स्थित गांव क्यारी चंबल घाट पर महिला ने अपने बेटे को नदी किनारे छोड़कर हाथ धोने गई थी. इसी दौरान महिला अचानक गहरे पानी में डूब गई. काफी देर तक महिला नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन नहीं मिली. इस पर परिजनों ने महिला को मगरमच्छ द्वारा खींचकर ले जाने की आशंका जताई. आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस वन विभाग की मदद से महिला को खोजने के लिए गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इसके बावजूद महिला का कोई सुराग नहीं लगा.

थाना जैतपुर क्षेत्र के गांव क्यारी निवासी टीना (25) की शादी 6 साल पूर्व गांव नहलई जसवंत नगर इटावा निवासी अनिल कुमार के साथ हुई थी. कुछ दिनों पूर्व कोरोना काल में ससुर ज्ञान सिंह टीना को क्यारी मायके छोड़ गए थे. शनिवार को टीना अपने परिजनों के साथ गांव के चंबल घाट पर घूमने गई थी. तभी दो साल के अपने बेटे आयुष को किनारे पर बिठाकर महिला नदी में हाथ धोने लगी. इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में डूब गई. काफी देर तक महिला नहीं लौटी तो बच्चे को रोता देख परिजन परेशान हो गए. उन्होंने महिला की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका.

परिजनों ने महिला को मगरमच्छ द्वारा गहरे पानी में खींच ले जाने की आशंका जताते हुए थाना जैतपुर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. वन विभाग के कर्मियों के साथ पुलिस ने नदी में मोटर वोट एवं गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. रविवार को दिन भर चंबल नदी में महिला की तलाश की गई, मगर उसका कोई सुराग नहीं लग सका. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


नदी के पानी में हाथ धोते समय युवती को मगरमच्छ खींच ले गया, ऐसी आशंका जताई गई है.

-योगेन्द्र पाल सिंह, थानाध्यक्ष जैतपुर

युवती नदी में डूबी है. मगरमच्छ के हमले की बात सामने नहीं आयी है, छानवीन की जा रही है.

-आरके सिंह राठौड, रेंजर बाह चंबल सेंचुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details