उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत - आगरा हत्या

उत्तर प्रदेश के आगरा में संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की लाश घर के बाहर फंदे से लटकी मिली. महिला के बच्चों ने हत्या कर शव को लटकाए जाने की आशंका जताई है.

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत.
संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत.

By

Published : Sep 15, 2020, 3:00 PM IST

आगरा :जिले के एत्मादपुर विधानसभा के थाना क्षेत्र खंदौली के नंदलालपुर में मंगलवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. माँ की मौत को लेकर महिला की बेटियों ने हत्या की आशंका जताई है.

जानकारी के मुताबिक मुन्नी बेगम (32 वर्ष) पत्नी जॉनी उर्फ जान मोहम्मद अपनी तीन बेटियों के साथ नंदलालपुर जेके नगर में रह रही थीं. मुन्नी के पति जान मोहम्मद की 3 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. महिला ही अपनी तीनों पुत्रियों का भरण पोषण कर रही थी. मंगलवार सुबह अचानक मुन्नी बेगम की लाश घर के बाहर फंदे से लटकती मिली. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक महिला की बेटियों ने माँ की हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. दूसरी तरफ महिला की मौत से तीन मासूम बच्चियों के भरण पोषण को लेकर संकट खड़ा हो गया. पहले पिता और अब मां की मौत से इन बच्चों के सिर से मां और पिता का साया हट गया है. वहीं मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details