उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल में पूजन कराने लाए कार की टक्कर से महिला की मौत - ससुराल में कार पूजन के दौरान हादसा

आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में गुरुवार को ससुराल में कार का पूजन कराने लाए गाड़ी से हादसा हो गया. हादसे में महिला की मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

टक्कर से महिला की मौत
टक्कर से महिला की मौत

By

Published : Dec 18, 2020, 3:24 AM IST

आगरा:जनपद के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में गुरुवार को ससुराल में कार का पूजन कराने लाए गाड़ी से हादसा हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसा गुरुवार शाम खानपुर का है. नगला कौरई निवासी एक व्यक्ति कार का पूजन कराने के लिए अपनी ससुराल खानपुर आया. ससुराली जन अपने मेहमान की नई कार की पूजा की तैयारी में लगे हुए थे. उसी दौरान चालक गाड़ी को पूजा स्थल पर ला रहा था. गली में चालक कार को रोकने के लिए ब्रेक दबाने लगा, लेकिन चालक का पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पड़ गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर कुछ दूरी पर खड़े एक युवक और महिला को अपनी चपेट में ले लिया.

कार दोनों को घसीटती हुई करीब 20 मीटर तक ले गई और परचून की दुकान को तोड़ती हुई दीवाल से में जा टकराई. गाड़ी को दुकान की तरफ आती देख दुकानदार दुकान को छोड़कर भाग गया, जिससे वह बाल बाल बच गया. घटना को देख भगदड़ मच गई और ग्रामीणों ने गाड़ी को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं रुकी.

हादसे के बाद ग्रामीण घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन 35 वर्षीय ममता देवी पत्नी हरविलास ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. गम्भीर रूप से घायल अजय पुत्र नेमीचंद का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. हादसा इतना भयावह था कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में आया है. परिजन अभी थाने नहीं आए है. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details