आगरा: जिले के थाना क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के अंतर्गत गांव रोझौली में एक विवाहिता ने जान दे दी. महिला के मायके और ससुराल वालों ने बताया कि 16 वर्षों से महिला की कोई संतान नहीं थी. तनाव में आकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.
जानकारी के अनुसार गांव पथोली, आगरा निवासी दो सगी बहनों रेखा (32) और नीतू (30) की शादी फतेहपुर सीकरी के गांव रोझोली निवासी उत्तम सिंह व विनोद कुमार के साथ वर्ष 2007 में हुई थी. शादी के करीब 16 वर्ष बीत जाने के बाद भी छोटी बहन नीतू के कोई संतान नहीं थी. इसे लेकर वह काफी तनाव में रहती थी.
उसका परिजनों ने काफी इलाज करवाया साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी करवाए लेकिन महिला की गोद सूनी ही रही. गोद सूनी होने के कारण वह तनाव में रहती थी, जिसे लेकर मायके और ससुराल पक्ष के लोग समझाते बुझाते रहते थे. वह आसपास बच्चों को देखकर परेशान हो जाती थी.
संतान न होने से क्षुब्ध होकर उसने जान दे दी. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई. मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है. थाना प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर सीकरी विपिन कुमार ने बताया है कि दोनों पक्ष ने किसी भी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की है. साथ ही दोनों पक्षों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें: अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन, अशरफ करता था आतंकी ट्रेनिंग के लिए युवाओं का माइंडवॉश !