आगरा :ताज नगरी आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव जारुआ कटरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का पति और परिजन मौके से फरार हैं. मलपुरा पुलिस का कहना है कि 'प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, वहीं शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तलाश की जा रही है. 28 वर्षीय महिला मूलरूप से बिहार की रहने वाली थी और जारुआ कटरा में अपने पति वीरेंद्र सिंह के साथ किराए पर रहती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार के रहने वाले वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी खुशबू एवं अपने बेटे सचिन के साथ पिछले दो महीने पहले किराए पर रहने के लिए जारूआ कटरा निवासी सूबेदार कोतवाल सिंह के मकान में आए थे. वीरेंद्र रेलवे लाइन पर मजदूरी का कार्य करता है. सूबेदार कोतवाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव के मकान पर रहते हैं, सुबह लगभग 8:00 बजे यहां दुकान पर पहुंचे, उन्होंने अपनी परचून की दुकान खोल ली. दुकान के पीछे मकान बना हुआ है, जिसमें किराए पर वीरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ रहता था. सोमवार की सुबह लगभग 9:00 बजे दूध वाला दूध देने पहुंचा तो किसी ने मकान नहीं खोला. वह काफी आवाज देकर वापस लौट गया. कोतवाल सिंह ने बताया कि इसके बाद दूध वाले ने छत से भी आवाज दी, लेकिन तब भी कोई नहीं बोला. जिसके बाद पड़ोसी गेट का दरवाजा खोल कर अंदर पहुंचे. जिसके बाद देखा कि महिला खुशबू पलंग पर मृत पड़ी थी. बाकी लोग घर से फरार हैं. सूबेदार कोतवाल सिंह ने बताया कि 'एक हफ्ते पहले वीरेंद्र सिंह की साली भी अपने बच्चों के साथ यहां रहने आई थी. परंतु महिला की मौत के बाद यहां कोई भी परिवारीजन नहीं है. अगर पड़ोसियों की मानी जाए तो शाम को लगभग 6 से 7:00 बजे तक वीरेंद्र सिंह को घर पर ही देखा गया था. उसके बाद सभी लापता हैं.