आगरा: जिले के थाना सैंया क्षेत्र में गुरुवार को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के भाई ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के पति पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है.
दूसरी शादी का पति बना रहा था दबाव
घटना गांव खादर सैंया की है. विमलेश (22 वर्ष) पत्नी चोब सिंह का शव फंदे से लटकता देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद से महिला के ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. मृतका के परिजानों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व विमलेश की शादी चोब सिंह से हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं, जिनमें दो वर्षीय बेटा और सात माह की बेटी है. मृतका के भाई घनश्याम ने आरोप लगाया है कि चोब सिंह दूसरी शादी करना चाहता था, जिसका विरोध करने पर वो उसकी बहन से मारपीट करता था. विमलेश के पति ने ही उसकी हत्या की है.