उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - आगरा दहेज हत्या

आगरा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के भाई की तहरीर पर पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

थाना सैंया
थाना सैंया

By

Published : Apr 23, 2021, 1:45 PM IST

आगरा: जिले के थाना सैंया क्षेत्र में गुरुवार को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के भाई ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के पति पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है.

दूसरी शादी का पति बना रहा था दबाव
घटना गांव खादर सैंया की है. विमलेश (22 वर्ष) पत्नी चोब सिंह का शव फंदे से लटकता देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद से महिला के ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. मृतका के परिजानों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व विमलेश की शादी चोब सिंह से हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं, जिनमें दो वर्षीय बेटा और सात माह की बेटी है. मृतका के भाई घनश्याम ने आरोप लगाया है कि चोब सिंह दूसरी शादी करना चाहता था, जिसका विरोध करने पर वो उसकी बहन से मारपीट करता था. विमलेश के पति ने ही उसकी हत्या की है.

इसे भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से विवाहिता की मौत, हत्या की आशंका

थाना प्रभारी निरीक्षक सैंया हंसराज भदौरिया ने बताया कि मृतका के चचेरे भाई मनीष की तहरीर के आधार पर पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी फरार हैं, गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details