आगरा: थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली के पास बाजरे के खेत की बाड़ में दौड़ रहे विद्युत करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
परिजनों के मुताबिक, प्रेमवती पत्नी राजकुमार (45) सोमवार की सुबह अपने खेतों पर जा रही थी. तभी वह रास्ते में संजय पुत्र रणवीर की खेत में लगी बाड़ के तार में दौड़ रहे विद्युत करंट की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई. परिजनों ने प्रेमवती को तत्काल अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: आगरा में महिला टीचर की दबंगई, गार्ड को डंडों से पीटा