उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला की गला घोंटकर हत्या, दामाद पर आरोप

यूपी के आगरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है. परिजनों ने उसके दामाद पर हत्या करने की आशंका जताई है. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

आगरा पुलिस.
आगरा पुलिस.

By

Published : Apr 22, 2021, 12:41 PM IST

आगरा:जिले थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम स्थित काशीराम आवास में एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने महिला के दामाद को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

जानें पूरा मामला
जिले के थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम स्थित काशीराम आवास के एक फ्लैट में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घर में मिली लाश 48 वर्षीय रेखा अग्रवाल की थी, जो अपनी बेटी के साथ रहती थी. रेखा अग्रवाल की हत्या गला घोंटकर की गई थी. मृतका की बड़ी बेटी रात को घर पहुंची, तो देर दरवाजा खटखटाने लगी. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर दरवाजे को धक्का मारकर खोला गया. इसके बाद कमरे में लाश देखकर बेटी के होश उड़ गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दामाद पर हत्या का शक
रेखा अग्रवाल की हत्या का आरोप उनके दामाद विक्की उर्फ विनय पर लगाया जा रहा है. रेखा अग्रवाल की सबसे छोटी बेटी आभा अग्रवाल ने बीते वर्ष विक्की से प्रेम विवाह रचाया था, लेकिन दोनों का प्यार ज्यादा दिन परवान नहीं चढ़ सका. परिजनों के मुताबिक आभा मां रेखा अग्रवाल के साथ आकर रहने लगी, जिसके बाद दामाद विक्की सास रेखा अग्रवाल से दुश्मनी मानने लगा. दामाद विक्की अपनी सास रेखा को घर आकर धमकियां भी देता था. उसे लगता था कि आभा को भड़काने में उसी का हाथ है. इसके चलते मृतक रेखा अग्रवाल के स्वजनों ने हत्या का शक दामाद विक्की उर्फ विनय पर जताया है.

पुलिस ने मृतका के दामाद विक्की उर्फ विनय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत भी इकट्ठा किए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में कई और एंगल से भी जांच कर रही है, जिससे मृतक रेखा अग्रवाल की हत्या का जल्द खुलासा हो सके.

पढ़ें-आगरा के पेठे में 'कड़वाहट' बना 'कोरोना, पिछले साल हुआ था 300 करोड़ का घाटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details