उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: महिला की तालाब में डूबने से मौत, कछुओं ने बनाया शव को निवाला - आगरा समाचार

यूपी के आगरा में शुक्रवार की रात एक महिला पैर फिसलने से तालाब में गिर गई. जिससे उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने उसके शव को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की तस्दीक की.

कछुओं ने खाया महिला का शव.

By

Published : Aug 17, 2019, 7:42 AM IST

आगरा:मामला जनपद के थाना शमसाबाद क्षेत्र का है, जहां बासबले गांव में एक महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गई. शुक्रवार को लगभग 9 बजे चंपा देवी से रास्ते से होकर गुजर रही थी. तालाब और रास्ते में बराबर पानी भरा होने के कारण उसका पैर फिसलने से महिला तालाब में जा गिरी. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तस्दीक की.

महिला की तालाब में डूबने से मौत.
इसे भी पढ़ें:-जहां अटल जी ने फूंका था आजादी का बिगुल, आज भी वीरान है वह 'जंगलात कोठी'

  • घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की है,
  • बांसबले गांव निवासी महिला चंपा देवी किसी काम से रास्ते से होकर गुजर रही थी.
  • तालाब और रास्ते में पानी भरा होने के कारण जानकारी नहीं हो पाई और पैर फिसल जाने के कारण महिला तालाब में गिर गई.
  • काफी समय गुजरने के बाद महिला जब घर नहीं पहुंची तो परिजन ढूंढते हुए बाहर निकले.
  • तालाब के रास्ते पर जहां पानी भरा हुआ था, वहां महिला का डंडा पड़ा हुआ मिला.
  • कुछ ही देर में महिला का शव तालाब के पानी में तैरता दिखा.
  • ग्रामीणों ने तालाब से महिला के शव को बाहर निकाला.
  • सूचना पर थाना शमसाबाद पुलिस ने पहुंचकर मामले की तस्दीक की.
  • तस्दीक के दौरान पता चला कि महिला के शव को कछुओं ने निवाला बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details