आगरा:जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में गोयल चौराहे पर सोमवार को सड़क क्रॉस कर रही एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर मौत - सड़क पार कर रही महिला की मौत
आगरा में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क क्रॉस कर रही महिला को कुचल दिया. दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
एत्माद्दौला थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि एक महिला सड़क पार कर रही थी. इस दौरान उसकी ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई. दुर्घटना का शिकार हुई महिला अपनी बहन की सास की गमीं में शामिल में होने जा रही थी. ट्रक के ड्राइवर-कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि फिरोजाबाद जिले के आर्य नगर की रहने वाली सीमा मित्तल(35 वर्षीय) आगरा के ट्रांस यमुना निवासी बहन के घर पर गई थी. गोयल चौराहे पर सीमा अपनी बहन मधु अग्रवाल के साथ सड़क पार कर रही थी. तभी फिरोजाबाद की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने सीमा मित्तल को कुचल दिया. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर रही है.
इसे पढ़ें- विधानसभा से अयोग्य ठहराए जाने के मामले में आजम की याचिका, SC ने मांगा यूपी सरकार से जवाब