आगरा: जिला में शुक्रवार को आरोपी पति को छुड़ाने के लिए उसकी पत्नी ने एसएसपी कार्यालय के सामने एक घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला का आरोप था कि पुलिस उसके पति को बेवजह गिरफ्तार किया है. महिला अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची थी.
पति को छुड़ाने के लिए पत्नी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा - आगरा में एसएसपी कार्यालय के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा
आगरा जिले में आरोपी पति को छुड़ाने के लिए उसकी पत्नी ने एसएसपी कार्यालय के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसके पति को बेवजह गिरफ्तार किया है.
दरअसल महिला के पति यासीन का सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ है, जिसमें वह थाना शाहगंज में बैठा हुआ है और सिर पर दरोगा की कैप लगाए हुए हैं. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार सुबह उसकी पत्नी एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पति की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया.
थाना नाई की मंडी पुलिस सहित महिला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिलाम को हिरासत में ले लिया. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला के पति पर गोकशी का आरोप है और उसे बीते दिनों साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. महिला पहले भी अपने पति को बचाने का प्रयास कर चुकी है.