आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) में ब्लैक फंगस से एक और मरीज की जान चली गई. मरीज की गंभीर हालत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एसएनएमसी में अब तक 25 मरीज भर्ती कराए गए हैं, जिनमें से ब्लैक फंगस के छह संदिग्ध मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है. एसएन मेडिकल कॉलेज में आने वाले दिनों में ब्लैक फंगस के उपचार में उपयोग होने वाली दवाओं की कमी का अंदेशा है. इसको लेकर प्राचार्य ने सरकार को पत्र लिखा है.
छह संदिग्ध मरीजों का हुआ ऑपरेशन
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ब्लैक फंगस जानलेवा साबित हो रहा है. एसएन मेडिकल कॉलेज में पहले ही ब्लैक फंगस के दो संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है. ब्लैक फंगस के लिए गठित कमेटी के नोडल अधिकारी ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को गंभीर हालत में ब्लैक फंगस से पीड़ित एक महिला मरीज को भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. एसएनएमसी में ब्लैक फंगस के लिए समर्पित वार्ड में 25 मरीज भर्ती हो चुके हैं. सोमवार को पांच नए संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं. मरीजों का उपचार और ऑपरेशन किया जा रहा है. अब तक ब्लैक फंगस के छह संदिग्ध मरीजों के ऑपरेशन हो चुके हैं.