आगरा: जिले में निनवाया गांव की रहने वाली एक महिला अपने भतीजा के साथ गोवर्धन पर परिक्रमा करने के लिए गई थी. परिक्रमा खत्म कर दोनों जब सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे. उसी समय ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही युवती की मौत हो गई.
आगरा: महिला की सड़क हादसे में महिला की मौत, भतीजा घायल - महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा में गोवर्धन पर परिक्रमा करने आयी एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गयी. ये महिला अपने भतीजे के साथ गोवर्धन की परिक्रमा कर घर लौट रही थी. हादसे में महिला का भतीजा भी घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में महिला की हुई मौत.
घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए, घायल विष्णु को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें-उन्नावः आगरा एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, 2 की मौत