आगरा : जिले की विधानसभा एत्मादपुर के आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे के झरना नाले के समीप, नाले में रविवार को एक महिला का शव बंद बोरे में मिलने के बाद सनसनी फैल गई. सूचना पर आनन-फानन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है.
क्या है पूरा मामला
विधानसभा एत्मादपुर के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के झरना नाले गढ़ी थार के समीप, रविवार दोपहर ग्रामीण निहाल सिंह द्वारा सूचना दी गई कि एक बोरे से दुर्गंध आ रही है. इसकी सूचना निहाल सिंह द्वारा 112 पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का शव मिला. सूचना पर थाना एत्मादपुर पुलिस व क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर व एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महिला के बंधे हुए थे हाथ-पैर