उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्स्प्रेस किनारे बंद बोरे में मिली महिला की लाश - आगरा खबर

यूपी के आगरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे के झरना नाले के समीप एक महिला का शव मिलने से आस-पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बंद बोरे में मिली युवती की लाश
बंद बोरे में मिली युवती की लाश

By

Published : May 30, 2021, 9:30 PM IST

आगरा : जिले की विधानसभा एत्मादपुर के आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे के झरना नाले के समीप, नाले में रविवार को एक महिला का शव बंद बोरे में मिलने के बाद सनसनी फैल गई. सूचना पर आनन-फानन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है.

क्या है पूरा मामला

विधानसभा एत्मादपुर के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के झरना नाले गढ़ी थार के समीप, रविवार दोपहर ग्रामीण निहाल सिंह द्वारा सूचना दी गई कि एक बोरे से दुर्गंध आ रही है. इसकी सूचना निहाल सिंह द्वारा 112 पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का शव मिला. सूचना पर थाना एत्मादपुर पुलिस व क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर व एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला के बंधे हुए थे हाथ-पैर

ग्रामीणों के मुताबिक जिस महिला का शव बोरे में बंद मिला है, उस महिला के हाथ पीछे की ओर व पैर बंधे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहले महिला का गला दबाकर हत्या करने के बाद, शव को बोरे में बंद कर नाले के समीप गड्ढे में फेंक दिया.

इसे भी पढे़ं-Covishield vaccine से नहीं बनी एंटीबॉडी, सीरम इंस्टीट्यूट, ICMR और WHO के खिलाफ की शिकायत

आसपास के क्षेत्र में मचा हड़कंप

बोरे में बंद महिला का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के मुताबिक महिला का शव दो से तीन दिन पुराना हो सकता है. फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हुई है. सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह का कहना है कि एक महिला का शव यमुना एक्सप्रेस झरना नाले के समीप मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details