उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पुलिस लाइन की महिला रसोइया समेत 15 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव - आगरा पुलिस लाइन

यूपी के आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को ताजनगरी में 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आगरा पुलिस लाइन की महिला रसोइया की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 371 से बढ़कर 388 हो गई है.

आगरा समाचार.
महिला रसोइया कोरोना से संक्रमित.

By

Published : Apr 28, 2020, 5:26 AM IST

आगरा: जनपद में सोमवार को आगरा पुलिस लाइन की महिला रसोइया, फल विक्रेता और किडनी की समस्या से ग्रस्त शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया. महिला रसोइया के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस लाइन के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया. आबकारी विभाग के कर्मचारी के परिवार के पांच सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं. एसएन मेडिकल कॉलेज का सफाई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिला है.

जिले में अब तक तीन सब्जी विक्रेता, दो दवा विक्रेता, एक थोक दवा कारोबारी और एक चोर के बाद दूधिया भी कोरोना संक्रमित मिला है. सोमवार सुबह से रात करीब साढ़े दस बजे तक 15 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आई. जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 371 से बढ़कर 388 हो गई है.

महिला रसोइया और वरिष्ठ पत्रकार कोरोना संक्रमित
सोमवार को पुलिस लाइन के मैस की महिला रसोइया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आगरा एसएसपी ने तत्काल 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया है. वही, जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. पत्रकार के परिवार को क्वारंटाइन किया गया है .

डायलिसिस यूनिट में हड़कंप
बेलनगंज निवासी 38 वर्षीय किडनी का मरीज ताजगंज क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल में सप्ताह में दो बार डायलिसिस करा रहा है. सोमवार सुबह इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से निजी हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया. निजी हॉस्पिटल के कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है. डायलिसिस सेंटर को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

फल विक्रेता की रिपोर्ट पॉजिटिव
यमुनापार के नरायच क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय फल विक्रेता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज सिकंदरा थोक मंडी में फल बेचता है. फल विक्रेता के परिवार के लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

आबकारी विभाग के क्लर्क का पूरा परिवार संक्रमित
नामनेर निवासी व्यक्ति आबकारी विभाग में क्लर्क हैं और इलाहाबाद में तैनात है. 23 अप्रैल को आबकारी विभाग के क्लर्क की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब सोमवार को क्लर्क की पत्नी, 7 साल की बेटी, भाई, भाभी और बहन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.




ABOUT THE AUTHOR

...view details