आगरा:जनपद के खंदौली क्षेत्र के गांव में महिला से छेड़छाड़ के बाद थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इसके बाद महिला ने गुरुवार रात खुदकुशी कर ली. परिजनों का आरोप है कि दो दिन से लगातार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर लगा रहे है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी से आहत होकर महिला ने यह कदम उठाया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस महिला का शव लेने गांव पहुंची तो परिजनों ने विरोध कर दिया.
छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, आहत होकर महिला ने खत्म की जिंदगी - woman commits suicide in agra
आगरा में छेड़छाड़ के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर महिला ने आत्महत्या कर ली. वहीं, उच्च अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जानकारी के मुताबिक, थाना खंदौली अतंगर्त रहने वाला व्यक्ति बुधवार शाम को अपने घर आ रहा था. उसने घर पर अपनी बहू से फोन पर बात कर मंदिर के पास आकर सामान ले जाने की बात कही. जिसपर बहू मंदिर पहुंच ससुर का इंतजार करने लगी. तभी उसी दौरान गांव का ही संदीप आया और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब पीड़िता ने विरोध किया तो संदीप हाथ पकड़कर उसे खेत में खींच कर ले जाने लगा. पीड़िता चिल्लाई तो वहां से निकल रहे लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक आरोपी संदीप वहां से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद महिला ने मामले की जानकारी परिजनों को दी, तो ससुर और पीड़िता थाना खंदौली शिकायत करने पहुंचे.
आरपो है कि, शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उन्हें वापस गांव भेज दिया. दूसरे दिन गुरुवार को जब गांव के करीब एक दर्जन लोग थाने पहुंचे तो झूठी रिपोर्ट जाने की बात कहकर सभी का 151 में चालान करने की बात कही. इस बात से आहत होकर पीड़िता ने गुरुवार देर रात आत्महत्या कर ली. जैसे ही घटना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी हुई तो इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव ले जाने की बात कही तो गांव वालों ने विरोध करते हुए पुलिस को शव नहीं उठने दिया. साथ ही उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग की. वहीं, सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.