आगरा: जिले केएत्माद्दौला थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कम मच गया, जब एक महिला ने बंद कमरे में खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. गोली की आवाज सुनकर मौके पहुंचे पड़ोसियों ने जब कमरे का दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गए. महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी. शव के पास एक देसी तमंचा पड़ा हुआ था. साथ ही महिला के कमरे से एक पत्र भी बरामद हुआ है. इसमें महिला ने पीएम को अपना पिता बताया है. फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरी घटना एत्माद्दौला थाना के शोभा नगर की है. यहां 30 वर्षीय मोना द्विवेदी पत्नी धीरज द्विवेदी ने करीब 12 बजे अपने आपको कमरे बंद कर लिया. थोड़ी देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो लोग घर की तरफ दौड़ पड़े. पास जाकर लोगों ने देखा तो मोना का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. महिला के कमरे से एक पत्र भी मिला है. इस पत्र में मृतका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पिता बताया है. घटना की सूचना पर मोना के घरवाले मौके पर पहुंचे. परिजनों ने मोना के देवर पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजन ने पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि इस संबंध सभी तथ्यों और सबूतों को जुटाया जा रहा है. एएसपी लाखन सिंह यादव का कहना था कि सुबह महिला की गोली लगने से हत्या की सूचना मिली थी. क्षेत्रीय पुलिस को मौके पर भेजा गया है. प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक क्लेश का लग रहा है. मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके पीछे जो भी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मृतक के परिजनों की ओर से जो तहरीर मिलेगी और जो साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.