उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पड़ोसी ने बेटियों के साथ मिलकर महिला को जलाया, अस्पताल में मौत के बाद केस दर्ज - Woman burnt under suspicious circumstances in Agra

आगरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ससुर की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 24, 2023, 11:05 PM IST

आगरा: जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला हिजरान गली में 13 मई को घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में महिला जल गई थी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कस्बा पिनाहट हिजरान मोहल्ला निवासी सुरेश चंद सिंह पुत्र रामभरोसे ने बताया कि उसका बड़ा बेटा दिलीप ड्राइवरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. 13 मई की रात को पुत्रवधू जूली घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी. तभी पड़ोसी सीता देवी अपनी दो बेटियों राखी और अंजली के साथ आई. किसी बात पर मनमुटाव को लेकर रंजिश मानते हुए मौका पाकर पुत्र वधू के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. आग लगने से जूली चिल्लाने लगी, जिस पर परिवार के सभी लोग एकत्रित हो गए और तत्काल कंबल डालकर आग को किसी तरह बुझाया.

इसके बाद जूली को बेहोशी की हालत में इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. लेकिन, वहीं इलाज के दौरान पुत्र वधू ने अपने मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराएं. जूली की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब 10 दिन इलाज चलने के बाद जूली की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.

मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जूली के ससुर सुरेश चंद सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सीता देवी, राखी और अंजली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसी संदर्भ में थाना प्रभारी नीरज पंवार का कहना है कि महिला की मौत की सूचना पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. मृतका के ससुर की तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:अमरोहा में झोपड़ी में सो रही बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details