आगरा : ताज नगरी में एक शराबी को महिला पर फब्तियां कसने का सिला मिल गया. महिला और उसके साथ के लोगों ने शराबी की जमकर धुनाई कर दी. महिला ने शराबी पर जमकर चप्पलें बरसाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं स्थानीय एसपी प्रमोद कुमार ने वीडियो की जांच कराने की बात कही है.
आगरा : शराबी ने कसी फब्तियां तो महिला ने चप्पलों से की पिटाई, वीडियो वायरल - आगरा न्यूज
एक युवक की पिटाई करती महिला का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल यह महिला दूसरी महिलाओं के साथ बैंक में पैसे जमा कराने आई थी. इस दौरान एक शराबी युवक ने उन पर फब्तियां कसनी शुरु कर दी. इससे गुस्साई महिला ने साथ आए लोगों को बुलाकर शराबी की चप्पलों से पिटाई कर दी.
वहां मौजूद लोगों ने भी युवक को जमकर पीटा
क्या है पूरा मामला-
- घटना कस्बा पिनाहट के नंदगांव तिराहे के पास की है.
- यहां स्थित केनरा बैंक में एक महिला पैसे जमा कराने आई थी.
- इस दौरान बाहर खड़े एक शराबी युवक ने नशे में उस पर फब्तियां कसना शुरु कर दी.
- फब्तियों से गुस्साई महिला ने लोगों को आवाज देकर बुलाया और शराबी को चप्पलों से मारने लगी.
- इस दौरान आस-पास खड़े लोगों ने भी शोहदे की जमकर पिटाई की.
- वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो खूब वायरल हो रहा है.
हमें जानकारी मिली है कि वह युवक नशे में था और उसने महिला को कुछ बोल दिया. इस पर उसकी पिटाई कर दी गई. इस मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
- प्रमोद कुमार, एसपी