आगरा:कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला और उसके 3 बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है. इस वारदात से इलाके में हड़कंप का माहौल है. मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के कूचा साधुराम का है.
थाना कोतवाली क्षेत्र के कूचा साधुराम में रेखा राठौर नाम की महिला पिछले 5 साल से रह रही थी. वह अपने दो बेटों ओर एक बेटी के साथ यहां अकेली रहती थी. 2 साल पहले ही रेखा का उसके पति से तलाक हुआ था. कूंचा साधुराम मसाले वाली गली में राठौर के मकान के नाम से प्रसिद्ध इमारत में 36 वर्षीय रेखा राठौर और उसके 3 बच्चे टुकटुक (12 ), पारस (10) वर्ष और माहि (8) का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
पड़ोसियों के मुताबिक रेखा और उसके बच्चों क्षेत्र में किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखते थे. आज सुबह जब पड़ोसियों को रेखा राठौर के घर में कुछ हल चल नजर आई तो उन्हें कुछ अनहोनी का शक हुआ. इस दौरान रेखा राठौर और उसके तीन बच्चों का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला. इस खौफनाक मंजर को देख कर पड़ोसियों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी.